By: Aajtak.in
महिला ने फुटपाथ पर दिया बच्चे को जन्म, कुछ ने घूरा, कुछ मदद के लिए दौड़े- VIDEO Viral
इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला फुटपाथ पर ही बच्चे को जन्म दे रही है.
(Credit- Twitter)
इस घटना को आसपास मौजूद लोग देख रहे होते हैं. कई वीडियो बनाने लगे. वहीं कुछ मदद के लिए दौड़े.
ये मामला अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को का है. महिला और उसके रोते हुए नवजात बच्चे का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इसमें महिला लेटी हुई दिख रही है.
वहीं नवताज बच्चा सड़क पर पड़ा रो रहा है. आसपास खड़े कुछ पुरुष महिला से कहते हैं, 'आप ठीक हो जाएंगी. बस आराम करो. ओके?'
ये लोग महिला को आश्वासन देते हैं कि एंबुलेंस रास्ते में है. इसके बाद महिला बच्चे को अपनी गोद में लेकर बैठी हुई दिखाई देती है.
शहर के अग्निशमन विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने गुरुवार को दिन के उजाले में बच्चे को जन्म दिया था.
दोनों मां बच्चे को बाद में अस्पताल ले जाया गया. यहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बच्चा ढाई मिनट की वॉक के दौरान ही पैदा हो गया.
हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि महिला ने बच्चे के जन्म से पहली ही ड्रग्स लिए हुए थे. जो गैर कानूनी हैं. हालांकि ये बात सच है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई.
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को देखकर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'इससे मुझे दुख हुआ है. हमें और मानवता दिखाने की जरूरत है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'बेचारा छोटा बच्चा. मुझे उम्मीद है कि मां और बच्चा दोनों को मदद मिल गई होगी, जिसकी इन्हें जरूरत थी.'