By: Aajtak.in

महिला ने 'MIRACLE BABY' को दिया जन्म, कोई पुरुष नहीं हुआ सेटल, तो अपनाया ये तरीका

लेघ कूपर नामक महिला का कहना है कि वह 40 साल की हो रही थीं. उन्हें मां बनना था. लेकिन इसके चांस कम हो रहे थे. 

(Credit- Pexels)

हाल में ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसका नाम मलाकाई है. उन्होंने इसके लिए 10,000 पाउंड (करीब 10 लाख रुपये) खर्च कर दिए. 

लेघ का कहना है कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे. उनकी 69 साल की रिटयर्ड मां जैकी ने 3 हजार पाउंड दिए. और बाकी दोस्तों ने भी मदद की.

उन्होंने बताया कि मां बनने के लिए उन्हें आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा. कोई पुरुष उनके साथ सेटल होने को तैयार नहीं हो रहा था.

वह अपने एग और डोनर के स्पर्म की मदद से मां बनी हैं. लेघ ने अपना ट्रीटमेंट ब्रिटेन में करवाया है. पिछली कई कोशिशें फेल हो गई थीं. 

लेघ का बेटा अब 16 महीने का हो गया है. उनका कहना है, 'मैं 40 साल की होने वाली थी और ये महसूस कर रही थी कि वक्त अब मेरी तरफ नहीं है.'

लेघ का कहना है कि वह 20 की उम्र के बाद सेटल डाउन होने का सोच रही थीं. वह तब 18 साल की थीं, जब उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'जब पिता की मौत हुई थी, तो मैंने महसूस किया कि जिंदगी जीने के लिए है, सेटल डाउन होने के लिए नहीं.' 

उन्होंने बताया कि वह एक रिलेशनशिप में थीं, जो नहीं चली. इसके बाद वह नैकरी के लिए विदेश चली गईं. उन्होंने दोबारा डेटिंग शुरू कर दी. 

उन्होंने कहा कि जीवन में ऐसे पुरुष आए जो बच्चे के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें कई लोग मिले, लेकिन जब सेटल होने की बात आती, तो चले जाते.

36 साल की उम्र में 2.5 साल का रिलेशनशिप टूटा. फिर उन्होंने कन्सीव करने के लिए दूसरे तरीके तलाशना शुरू कर दिया. बिना पुरुष के प्रेग्नेंट होना नामुमकिन था. 

इसके बाद उन्होंने लंदन के क्लिनिक में संपर्क किया. उन्हें यहां आईवीएफ के बारे में पता चला. जिसके बाद उनका मां बनने का सपना पूरा हुआ.