By: Aajtak.in

7 साल की उम्र से सौतेले बेटे को पाला, अब उसी के बच्चे को महिला ने दिया जन्म

38 साल की मरीना रूस की सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्होंने अपने सौतेले बेटे से शादी कर ली थी. अब उसके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. 

(Credit- Marina Balmasheva)

वह उस वक्त 22 साल की थीं, जब उनके नए पति व्लादिमीर वोवा शैवरिन महज 7 साल के थे. वह उनका ध्यान रखा करती हैं. अब व्लादिमीर 23 साल के हो गए हैं. 

मरीना की पहली शादी व्लादिमीर के पिता 47 साल के एलेक्सी शैवरिन से हुई थी. उन्होंने और एलेक्सी ने मिलकर पांच बच्चों को गोद लिया था. मरीना ने सभी को छोड़ दिया है.

मरीना के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह यहां तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. उनका कहना है कि गोद लिए गए बच्चों को लेकर अब कोई बात नहीं होती. 

वहीं एलेक्सी का आरोप है कि मरीना ने उनके बेटे को बहलाया फुसलाया है. उसकी कभी गर्लफ्रेंड तक नहीं रही. दूसरी तरफ मरीना अपने वर्तमान पति व्लादिमीर की तारीफ करते नहीं थकतीं. कपल के दो बच्चे हैं.

व्लादिमीर नौकरी नहीं करते. घर का सारा खर्च मरीना की सोशल मीडिया से होने वाली कमाई से चलता है. उनका कहना है कि वह अपनी पिछली शादी में खुश नहीं थीं.

सोशल मीडिया पर लोग मरीना और व्लादिमीर के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करते हैं. उन पर परिवार को तोड़ने का आरोप लगता है.

मरीना का कहना है, 'क्या मुझे अपने एक्स के पास वापस चले जाना चाहिए? नहीं. क्या मुझे उस पर गुस्सा होना चाहिए, या नफरत करनी चाहिए? ज्यादा वक्त तक नहीं.' 

उनका कहना है, 'आज मेरे पास क्या है? शादीशुदा हूं. बड़े शहर में रहने आ गई. किसी को प्यार करती हूं और मुझे भी प्यार मिलता है.' 


मरीना ने बताया कि उन्होंने अपने नए पति व्लादिमीर के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है. अगर भविष्य में दोनों तलाक लेते हैं, तो उनका पैसा और संपत्ति उनके पास ही रहेंगे.