Aajtak.in
ग्रेजुएशन या कोई भी कोर्स पूरा करने के बाद लोगों को एक समारोह आयोजित कर डिग्री दी जाती है.
लेकिन कुछ समय पहले जब एक लड़की ने कानून की पढ़ाई पूरी की तो उसके साथ- साथ उसकी मां को भी एक डिग्री दी गई.
है न अजीब बात लेकिन इसकी वजह जानकर आप भावुक हो जाएंगे.
मामला तुर्की की सकार्या यूनिवर्सिटी का है यहां बेरू मर्व कुल नाम की लड़की ने चार साल बाद जब लॉ की पढ़ाई पूरी की तो उसकी मां को भी एक सम्मान डिग्री दी गई.
दरअसल बेरू आंखों से देख नहीं सकती और उनकी मां ने उनके पूरे ग्रेजुएशन के दौरान उन्हें गाइड किया जिसके चलते वे इसे पूरा करने में सफल हुई.
वह बेटी की पढ़ाई को लेकर इस कदर समर्पित थी कि वे उसे काबिल बनाने के लिए चारों साल उसके साथ पढ़ीं. यानी वे हर एक क्लास में उसके साथ आईं और पढ़ने में उसकी मदद की.
मामला 2018 का है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ है. लोगों ने जब इसे देखा तो अपने आंसू नहीं रोक पाए.