By: Aajtak.in
Hip-Hop डांस स्टाइल आम तौर पर ट्रैक पैंट या ढीले- ढाले कपड़ों और स्नीकर शूज में किया जाता है.
दरअसल, महिला ने इसे हाई हील्स और साड़ी में किया. जो लोग इस डांस के बारे में जानते हैं वह समझ सकते हैं कि ये कितना मुश्किल होगा.
महिला ने इतनी तेजी में डांस किया कि एक बार में तो समझ ही नहीं आता कि क्या और कैसे किया.
महिला के आसपास खड़े लोग उसे खूब चीयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर शानदार कमेंट कर रहे हैं.
एक ने लिखा- महिला का कॉन्फिडेंश तो देखते बनता है, इसे गिरने का जरा भी डर नहीं.