बिकिनी पहन बढ़ई का काम करती है ये महिला, ट्रोल से बोली- अपने काम में हूं खुश
एक महिला कारपेंटर (बढ़ई) सोशल मीडिया पर बिकिनी पहनकर वीडियोज शेयर करती हैं.
'महिला कारपेंटर' के इस अंदाज की कुछ यूजर्स ने आलोचना करते हुए कहा कि उनके कपड़े लोगों को डिस्ट्रैक्ट करते हैं.
इस पर महिला ने ट्रोल को जवाब दिया. उन्होंने कहा- कारपेंटर की जॉब को मेल डोमिनेटेड समझा जाता है. लेकिन ये काम मुझे पसंद है.
फैसला कर लिया है कि अब ट्रोल की बातों पर ध्यान नहीं दूंगी और अपने काम में खुश रहूंगी. हालांकि, शुरू में शक था कि कारपेंटर इंडस्ड्री में काम कर पाऊंगी या नहीं.
इंस्टाग्राम पर महिला ने अपना नाम Hardwood Bunny या Wood Baby बताया है. यहां उनके साढ़े चार लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
फिलहाल, वह Stain And Ink नाम की एक शॉप चलाती है, जहां हाथ से बने लकड़ी के प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल किए जाते है.
कारपेंटर के काम के साथ ये महिला सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर भी है. रोजाना जिम में वर्कआउट करना उनकी हॉबी है.
उन्होंने अपना फिगर मेनटेन किया हुआ है. उनकी ग्लैमरस फोटोज पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आते हैं.
एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- कुछ लड़कियां मजबूत और मेहनती बनने के साथ खूबसूरत भी दिखना चाहती हैं. मुझमें ये तीनों हैं.
सोशल मीडिया पर वो अपनी डेली रूटीन से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं. कई वीडियोज में वह लकड़ी का सामान बनाती हुई दिखती हैं.
लकड़ी का घर बनाना हो या फिर बेड, कुर्सी, मेज वह सभी में एक्सपर्ट है. कई वीडियोज में वो लकड़ी की कटिंग आदि करते हुए नजर आती हैं.