जेलर को कैदी से हो गया प्यार, मोबाइल में 1900 मैसेज मिले!
By Aajtak.in
क्रेडिट: गेटी
जेल में प्यार!
25 साल की महिला जेलर कैदी संग रिलेशनशिप में थी. जुर्म साबित होने पर 16 माह की सजा मिली.
सभी फोटो: सांकेतिक (गेटी)
ब्रिटेन की एक जेल में तैनात महिला जेलर ने कबूल किया कि उसने पुरुष कैदी को "अश्लील" फोटो भेजे.
महिला जेलर रशेल मार्टिन ने कैदी रेमंड अब्राहम को फोटो भेजने के बदले वसूले 12 लाख रुपए.
कोर्ट की सुनवाई में सामने आया कि दोनों ही लोग 1 नवंबर 2020 से लेकर 8 मार्च 2021 के बीच रिलेशनशिप में थे.
सुनवाई में यह भी सामने आया कि दोनों के बीच पैसों का भी कई मर्तबा बड़ा ट्रांसफर हुआ.
मार्च 2021 में मार्टिन की जेल में जांच की गई, इस दौरान उनके पास से मोबाइल, एसडी कार्ड समेत कई चीजें मिलीं.
मोबाइल की जांच में पता चला जेलर रशेल और कैदी रेमंड ने एक-दूसरे को व्हाट्सऐप पर 1900 मैसेज भेजे. एक-दूसरे के प्रति प्यार का भी इजहार किया.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने जेलर का बचाव किया. उन्होंने कहा कि जेलर का कैदी ने फायदा उठाया.
कोर्ट ने सुनवाई के बाद महिला जेलर को 9 मामलों में दोषी माना. इसके बाद उन्हें 16 महीने की सजा सुनाई गई.
ये भी देखें
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
इस शहर में गटर के पानी से धोई जा रहीं सब्जियां, Video से खुला राज
जब हल्दी की रस्म के बीच आ धमका बंदर, फिर किया ऐसा हंगामा कि सब रह गए दंग!
महाकुंभ में 37 साल बाद मिले दो क्लासमेट, फायर ब्रिगेड कर्मी का Video वायरल