कभी 177 किलो की थी ये लड़की, अब बनी एयर होस्टेस, पहचान पाना भी मुश्किल

By Aajtak.in

Credit: nadinephyllisfittt / Instagram

गजब का परिवर्तन! 

एयर होस्‍टेस बनने के लिए नादियन नाम की महिला ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया.  

उन्‍होंने डेढ़ साल के अंदर 100 किलोग्राम वजन कम कर लिया. बैरिएट्रिक सर्जरी करवाई. बैलेंस डाइट अपनाई. एक्‍सरसाइज की. महिला का वजन 177 KG था. 

नादिएन ऑस्‍ट्रेलिया में रहती हैं. हाल में उन्‍हें Qantas flight में एयर होस्‍टेस की जॉब मिली. इस जॉब का सपना उन्‍होंने कई साल पहले देखा था.

एक बच्‍चे की मां नादिएन ने कहा कि हेल्‍थ इशू के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रही थीं.

नादियन ने कहा कि वह बेतरतीब तरीके से खाना खाती थीं, इस कारण उनकी बॉडी खराब शेप में आ गई.

नादियन ने अपनी कहानी टिकटॉक पर भी बयां की. उनकी बदली काया देख लोगों ने बधाई दी.

नादियन की कहानी ने कई फैन्‍स का दिल जीत लिया है. उन्‍हें देख फैन्‍स ने कहा- कुछ भी संभव है.

हालांकि, कुछ यूजर्स को उनके इस बदले रूप को देख यकीन नहीं हुआ. एक यूजर ने उनके दो फोटो देख लिखा- ये दोनों एक हैं, यकीन नहीं होता.

डेलीमेल के मुताबिक- जो लोग पतला होने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी करवाते हैं, वे शुरुआत में कम मात्रा में खाना खाते हैं. पहले वह लिक्विड डाइट लेते हैं. फिर करीब 8 सप्‍ताह बाद सॉलिड खाना शुरू करते हैं.