Parle-G बिस्किट के पैकेट से महिला ने बनाया शानदार बैग- VIDEO

Credit: Credit Name

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें एक लड़की पार्ले-जी बिस्किट के पैकेट से खूबसूरत बैग बना लेती है.

वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि महिला पहले बिस्किट के पैकेट को कैंची से काटती है.

इसके बाद वो दो प्लास्टिक शीट लेती है और इसके बीच में बिस्किट के खाली पैकेट लगातर सिलाई करती है.

फिर महिला इस बैग पर चेन लगाकर उसे भी सिल देती है. इसमें कंधे पर टांगने के लिए स्ट्रिप लगाई जाती है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वो कमेंट करते हुए महिला की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'ये एक अच्छा लंच बैग हो सकता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि आपने ट्रांसपेरेंट बैग में बिस्किट का पैकेट रखा है.'