Credit- sa.miksha5584/Instagram
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें महिला इयरिंग्स बनाती दिख रही है.
वो घर में पड़ी बेकार दवा से खूबसूरत इयरिंग्स बना लेती है.
सबसे पहले वो दवा को कट करके उस पर काले रंग का पेंट लगाती है.
इसके बाद इसे मोतियों से सजाती है. इनके पीछे पिन लगाती है, ताकि इन्हें पहना जा सके.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर sa.miksha5584 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोग इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'ये जाकर डॉक्टर को गिफ्ट कर दो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या ये सच में काम करता है.'