By: Aajtak.in

पब्लिक प्लेस पर बौद्ध भिक्षु संग बनाए संबंध, तस्वीरें-वीडियो शेयर किए, महिला अरेस्ट

17 March 2023

 महिला ने इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरें-वीडियो शेयर किया. इसके बाद पूरे देश में बवाल हो गया. महिला को गिरफ्तार किया गया है. 

(Credit- Thai Police / Pexels)

उसने अपनी और एक बौद्ध भिक्षु की अश्लील तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें वह बिना कपड़ों के नजर आ रही है. साथ ही भिक्षु भी है.


उसने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वो बिना कपड़ों के है और कथित तौर पर भिक्षु के साथ शारीरिक संबंध बना रही है. महिला की पहचान वानिदा के तौर पर हुई है. 

ये मामला थाईलैंड का है. जहां पोर्नोग्राफी गैर कानूनी है और इससे जुड़ी वेबसाइट्स भी बैन हैं. वानिदा ने बाद में बताया कि जो वीडियो उसने पोस्ट किया था, वो फेक है. 

उसने कहा कि वह केवल लोगों का ध्यान अपनी तरफ लाना चाहती थी. साथ ही भिक्षु को नहीं जानती है. ये तस्वीरें बैंक सुइ रेलवे स्टेशन पर ली गई थीं. 

तस्वीरों में वानिदा बीच पर अपनी शर्ट का बटन खोलकर एक शख्स के साथ बैठी नजर आ रही है. लोगों ने मामले की जांच और दोनों आरोपियों को सजा देने की मांग की है.

थाईलैंड के कानून के तहत वानिदा को अश्लील कंटेंट बनाने और शेयर करने के आरोप में पांच साल जेल की सजा और 2.4 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है. 

कानून की एक अन्य धारा के तहत उसे तीन साल जेल और 1.44 लाख रुपये का जुर्माना (या दोनों) लग सकता है. थाईलैंड की पुलिस ने भी मामले से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं. 

यहां बीते साल भी ऐसा ही मामला सामने आया था. थाईलैंड में 25 साल की एरिसा क्लांग नाम की महिला को नीदरलैंड भागना पड़ा था. उस पर भी यही आरोप लगे थे.