30 March 2024
Credit: twitter@desimojito
आजकल लोग रील के लिए किसी भी हद से गुजर जा रहे हैं.ऐसे लोगों के कई वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो एक एयरपोर्ट का है जिसमें एक महिला चलते हुए लगेज बेल्ट पर लेट- लेटकर रील बना रही है.
बैकग्राउंड में फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का गाना भी चल रहा है.
वीडियो को ट्विटर पर @desimojito नाम की आईडी से शेयर किया गया है.
अब लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
लोगों ने कहा कि इस महिला पर एक लाख का फाइन लगाओ ताकि लोगों को सबक मिल सके.