Credit- anitakushwah178/Instagram
सोशल मीडिया पर एक ई-रिक्शा चलाती महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वो अपने पति के साथ रील बना रही है.
हैरानी की बात ये है कि ई-रिक्शा में लोग बैठे हैं. वो ड्राइव करते वक्त ऐसा कर रही है. उसका ध्यान फोन की तरफ होता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बीच-बीच में सामने सड़क की तरफ देखती है और फिर फोन की तरफ नजरें कर लेती है.
महिला के साथ उसका पति बैठा है. उसके वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ड्राइव करते वक्त रील न बनाया करें.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर anitakushwah178 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस अकाउंट पर महिला ने इसी तरह की कई रील शेयर की हैं. जिनमें वो ड्राइव करते वक्त रील बना रही है. जबकि पीछे सवारी बैठी हुई हैं.
लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइव करते वक्त वीडियो मत बनाइए प्लीज.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'अरे गाड़ी थोड़ा ध्यान से चलाना. वीडियो तो बनती रहेगी.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'बताइए आप कहां ई रिक्शा चलाती हैं.'
इस महिला की रील के प्रति दीवानगी ने लोगों को भी टेंशन में डाल दिया. वो ड्राइव करते वक्त यातायात से जुडे़ नियमों का उल्लंघन कर रही है.