By: Aajtak.in

शॉकिंग! 20 साल बाद पहली बार अपनी ही बेटी से मिली महिला, पता भी नहीं चला कब पैदा हुई

इस महिला को 20 साल बाद पता चला है कि उसकी एक बेटी भी है. दोनों का रिश्ता अब दुनिया के सामने आया है.

(Credit- Instagram)

अब दोनों मां बेटी की कहानी दुनिया भर में वायरल हो रही है. वहीं लोग इस हैरत में हैं कि भला एक मां को कैसे पता नहीं चला कि उसकी एक बेटी भी है.

दरअसल 56 साल की ब्रूक मार्टिन मेडिकल कारणों से प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थीं. फिर उन्होंने आईवीएफ ट्रीटमेंट का सहारा लिया. 

उन्होंने दो भ्रूण इम्प्लांट करवाए और जुड़वां बेटों की मां बनीं. इनमें एक का नाम क्रिस्टोफर और दूसरे का नाम मैथ्यू है. दोनों ही 22 साल के हैं.

बाकी बचे आठ भ्रूण को उन्होंने जाया करने या साइंस के लिए देने के लिए बजाय फर्टिलिटी क्लीनिक को डोनेट कर दिया. इस फैसले में पति क्रिस साथ थे.

ब्रूक अपनी बेटी थॉमस मुनरो से तब मिलीं, जब उसने (बेटी ने) उनके कजिन टोड से 23andme (डीएनए टेस्टिंग कंपनी) पर जनवरी 2021 में संपर्क किया.

यहां से एन्सेंस्ट्री रिपोर्ट खरीदी जा सकती है. यानी इंसान को अपने पूर्वजों के बारे में पता चलता है. इसके बाद ब्रूक को पता चला कि उनके और भी बच्चे हैं.

ब्रूक और क्रिस को मालूम हुआ कि थॉमस के अलावा उसके दो भाई लॉरेन और पीटर भी उन्हीं के बच्चे हैं. इन तीनों को ट्रे और बैकी मुनरो ने पाला है.

ब्रूक ने कहा कि कहानी में बस एक कमी है कि उनके पति क्रिस की बीते साल मौत हो गई. जब तक परिवार मिले, वो जीवित नहीं थे.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि वह अब अपनी बेटी से खूब बातें करती हैं. दोनों के बीच बेहद अच्छा रिश्ता बन गया है.

ब्रूक का कहना है कि उनकी बेटी को जिस महिला ने पाला उसकी कुछ साल पहले मौत हो गई थी. तब से वही उसका ध्यान रख रही हैं.

उन्हें और उनके पति को करीब 19 साल तक पता ही नहीं चला कि उनके दो जुड़वां बेटों के अलावा ट्रिपलेट्स (तीन बच्चे) भी हैं.

कानून के तहत दोनों ही पति-पत्नी ये नहीं जान सकते थे कि इनके भ्रूण के साथ क्या किया जाएगा. लेकिन उन्हें एक बेटी की काफी कमी खलती थी. 

ब्रूक का कहना है कि वह थॉमस की मां की जगह कभी नहीं ले सकतीं क्योंकि उसकी मां ने उसे पाला है और जीवन दिया है. लेकिन ये रिश्ता ताउम्र कायम रहेगा.