कौन थी वो लड़की? जिसकी लाश के साथ हमास के आतंकियों ने की बर्बरता 

Credit- @robbystarbuck, @southnewsng (X), File Photos

इजरायल पर हमास के हमलों से पूरी दुनिया हैरान है. सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

हमास के आतंकियों ने हमलों के बाद इजरायल में घुसपैठ की. वो कई नागरिकों, खासकर महिलाओं को किडनैप करके ले गए.

कुछ लोगों को सड़क पर ही मार दिया गया, तो कुछ को किडनैप कर गजा ले जाया गया. इनके साथ हुई बर्बरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

ऐसा ही एक वीडियो और सामने आया. जिसमें हमास के आतंकी एक ट्रक में लड़की की लाश पर बैठे दिख रहे हैं. वो उस पर थूकते हैं, उसके कपडे़ उतारते हैं.

इस लड़की की पहचान हो गई है. ये लड़की जर्मनी की रहने वाली एक टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक थीं. जो इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थीं. 

हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और अन्य लोगों के साथ ही शानी को भी किडनैप कर लिया. इसके बाद इन्होंने 30 साल की शानी का मर्डर कर दिया. 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शानी की कजिन तोमासिना वेनट्रॉब-लाउक ने शानी की पहचान की. उन्होंने कहा कि परिवार ने शानी को उनके टैटू और बालों से पहचान लिया है. 

वो कहती हैं, 'हमें कुछ नहीं पता. हम किसी सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहे हैं. वो वाकई में शानी है. वो एक शांति पर आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में गई थी. ये हमारे परिवार के लिए बुरा सपना है.

शानी की मां का भी एक वीडियो सामने आया. जिसमें वो अपनी बेटी की तस्वीर हाथ में लिए बैठी हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी को पहचान गई हैं. पब्लिक से अधिक जानकारी चाहती हैं.