60 हजार में खरीदा लाखों का कुत्ता, सच जानकर महिला ने पकड़ लिया सिर
20 OCOBER 2023
Credit: PEXELS
ऑनलाइन खरीदारी की लोगों को ऐसी आदत हो गई है कि वे स्टोर पर जाने में आलस कर जाते हैं.
कई बार इसमें अच्छी खासी बचत होती है लेकिन कई बार लोग ठगी का शिकार भी हो जाते हैं.
इसी तरह एक महिला ने ऑनलाइन ही 60 हजार रुपये में एक फ्रेंच बुलडॉग खरीद लिया.
ये ब्रीड आम तौर पर 3 लाख रुपये तक की मिलती है. ऐसे में सस्ता सौदा मानकर महिला ने ये ऑर्डर प्लेस किया था.
लेकिन महिला के घर जब ये कुत्ता डिलीवर हुआ तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
यूं तो शुरु में ही इस कुत्ते में कुछ गड़बड़ नजर आ रही थी. लेकिन उसके बड़े होने पर समझ आया कि प्योर फ्रेंच बुलडॉग बताकर किसी ने क्रॉसब्रीड डॉगी थमा दिया था.
हालांकि महिला का कहना है कि उसे पालते हुए उसको उससे अच्छा खासा लगाव हो गया है. इसलिए वो अब उसे दूर नहीं करेगी.