फ्लाइट छूटी तो रनवे पर पहुंची महिला, पायलट को हाथ देकर किया इशारा, VIDEO

4 November 2023

credit: facebook@FL360aero

कहीं आते जाते हमारी फ्लाइट मिस हो जाए तो महंगे टिकट के चलते भारी नुकसान हो जाता है.

लेकिन हाल में ऑस्ट्रेलिया के Canberra एयरपोर्ट पर जब एक महिला की फ्लाइट मिस हो गई तो उसने जो किया वो हैरान करने वाला था.

उसे Adelaide जाने के लिए QantasLink एयरलाइन की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन वह लेट पहुंची तो स्टाफ ने चेक इन नहीं लिया.

ऐसे में महिला किसी तरह सुरक्षा तोड़ते हुए टारमैक (प्लेन पार्किंग) में पहुंच गई.

यहां वह टेकऑफ रोकने के लिए प्लेन के नीचे तक गई. इसका वीडियो फेसबुक पेज FL360aero पर शेयर किया गया है.

बाद में वह पायलट को इशारा करने लगी जैसे वो कोई टैक्सी बुला रही हो.

किसी ने महिला का वीडियो बना लिया. बाद में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच चल रही है.