By: Aajtak.in

बच्चे को जन्म देने के बाद महिला हैरान, हॉस्पिटल बेड पर ही बना लिया Video

महिला का कहना है कि वह एक एवरेज बच्चे को जन्म देने की उम्मीद कर रही थी. लेकिन जब बच्चे को जन्म दिया तो वह हैरान रह गई.

(Credit- Social Media/Pexels)

उसने हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए ही एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद उसने बच्चे के जन्म से जुड़ी पूरी स्टोरी बताई.

इस महिला का नाम एलिस है. उन्होंने बताया कि वह बच्चे का वजन देखकर हैरान रह गईं. वह 4 किलो 59 ग्राम का है. 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, एलिस ने इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो में पहले वह प्रेग्नेंट दिखाई देती हैं और हॉस्पिटल बेड पर लेटी हैं. 

इसमें जन्म के बाद उनकी बेटी दिखाई देती है. उन्होंने बताया कि वह काफी दर्द महसूस कर रही थीं. लेकिन अंत में वो दर्द भी छूमंतर हो गया, जब उन्होंने बेटी को देखा.

सोशल मीडिया पर एलिस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. जिसमें कुछ महिलाएं अपनी कहानी भी बता रही हैं. 

एलिस ने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों के जन्म के बाद रोने लगी थीं. बड़ी बेटी का वजन 4 किलो था. अन्य महिलाओं ने भी कमेंट सेक्शन में अपने बच्चों का वजन बताया.

जब एक महिला ने कमेंट सेक्शन में डिलीवरी के टाइम होने वाले दर्द पर खौफ जताया तो एलिस ने कहा कि दर्द के बावजूद गोद में अपने बच्चे को लेने पर फोकस करो. 

एक और महिला ने भी अपना अनुभव साझा किया. उसने एलिस के वीडियो पर कमेंट कर कहा, 'मेरा बच्चा 5.6 किलो का था. मैंने इसे गहराई से महसूस किया है.'