टिन की झोपड़ी में ले गई लड़की, अंदर का नजारे ने किया हैरान, VIDEO

13 June 2024

credit:instagram@alternativehouse

सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं. ये कभी हंसा या रुला देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लड़की टिन का बना अपना झोपड़ी जैसा घर दिखा रही है.

वीडियो में वह कैमरामैन के अंदर बुलाती है. अंदर तो मानो किसी अपार्टमेंट जैसी सुविधाएं हैं.

घुसते ही लेफ्ट साइड में किचन का स्लैब और उसके आगे लिविंग एरिया है.

इसी तरह राइट में बाथरूम और उसके आगे सीढ़ियां हैं जिसके ऊपर जाकर अच्छा खास बेड बना हुआ है.

कुल मिलाकर इसमें काफी कम एरिया में काफी सारी सुविधाएं दी गई हैं.

वीडियो पर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.