स्टूडेंट ने बाजू पर बनवाया ऐसा टैटू, जिसे देख रो पड़ा टीचर, लगाया गले

स्टूडेंट ने बाजू पर बनवाया ऐसा टैटू, जिसे देख रो पड़ा टीचर, लगाया गले

video:  instagram

कोई भी टीचर हर हाल में अपने छात्रों का भला चाहता है और पूरे मन से उन्हें पढ़ाता है. 

वहीं कुछ छात्रों के लिए कुछ टीचर इतने खास हो जाते हैं कि वे उन्हें तोहफे देकर पढ़ाई में मदद के लिए शुक्रिया करते हैं.

लेकिन एक लड़की ने अपने टीचर को जिस अंदाज में शुक्रिया किया वह हैरान करने वाला था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो में लड़की अपने टीचर के पास जाती है और अपनी बाजू दिखाती है.

टीचर इसे पढ़ने लगता है और एकदम से हैरान रह जाता है क्योंकि लड़की ने टीचर का मैसेज अपनी बाजू पर टैटू करा लिया है.

दरअसल, लड़की के पास होने पर टीचर ने उसे मैसेज किया था- Your presence matters.

टीचर को यकीन नहीं होता और वह भावुक होकर रो पड़ता है. इसके बाद वह छात्रा को गले लगा लेता है.

वायरल हुए इस दिल छू लेने वाले वीडियो पर हजारों लाइक्स आए हैं और ढेरों लोगों ने इसपर कमेंट किए हैं.

एक यूजर ने लिखा- ये टीचर को ऐसा तोहफा है जो शायद वह कभी नहीं भूलेंगे.