By: Aajtak.in

धूप से एलर्जी, Zombie बोलते हैं लोग... फिर भी मिला सच्चा प्यार- PHOTOS

ये कहानी 32 साल की कैराइन डी सॉजा की है. वह जेरोडर्मा पिगमेंटोसम से पीड़ित हैं. जिसमें इंसान को धूप से एलर्जी होती है. 



(Credits- Twitter/Instagram)

अगर वह धूप में बाहर निकलती हैं, तो उनके शरीर पर निशान पड़ जाते हैं. जो बाद में मेलेनोमा में बदल जाता है, जो एक तरह का कैंसर है.

कैराइन का कहना है, 'जब मैं धूप में जाती हूं, तब कुछ नहीं होता, लेकिन वहां से आने के बाद घाव बन जाते हैं. जिन्हें कैंसर के चलते हटाना पड़ता है.'

इन घावों को हटाने के लिए कैराइन की 200 से ज्यादा सर्जरी हुई हैं. उन्हें ऐसा लगता था कि वह कभी सच्चा प्यार हासिल नहीं कर पाएंगी.

मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था. कैराइन की जिंदगी में 27 साल के एडमिलसन आए. दोनों की मुलाकात 2018 में सोशल मीडिया पर हुई थी.

एडमिलसन का कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर कैराइन से जुड़ा पोस्ट देखा था. उन्हें उनके जीवन की कहानी काफी दिलचस्प लगी. इसके बाद उन्होंने कैराइन को मैसेज किया.


शुरू के पांच महीने कपल ने मैसेज पर बात की. फिर कैराइन अपने प्रेमी एडमिलसन से मिलने उनके घर ब्राजील के रियो डि जेनेरो आ गईं. 

कैराइन भी ब्राजील से ही हैं, वो यहां के फोरतलेजा में रहती हैं. उनके पार्टनर अपना घर छोड़कर साथ में रहने आ गए. इसके बाद इन्होंने शादी कर ली.

दोनों आज काफी खुश हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इन्हें भी ट्रोल करने से बाज नहीं आते. लोग लुक्स को लेकर काफी उलटा सीधा बोलते हैं.

कैराइन का कहना है कि उन्होंने जब अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया, तो वो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.   

उन्होंने कहा कि एडमिलसन काफी हैंडसम हैं. इसलिए लोगों को यकीन नहीं होता कि वह उन्हें पसंद कर सकते हैं.

कपल की अब एक बेटी है. जिसका नाम इन्होंने जाया रखा है. इन्होंने ट्रोल्स के डर से प्रेग्नेंसी की घोषणा भी चार महीने बाद की थी.