हर कोई अमीर होना चाहता है लेकिन हाल में एक महिला ने अमीर आदमी की पत्नी होने नुकसान गिनाए तो चर्चाओं में आ गई.
जॉर्डन की 23 साल की Linda Andrade 19 साल के क्रिप्टो ट्रेडर Ricky Andrade की पत्नी है.
लिंडा ने बताया कि अमीर करोड़पति आदमी की पत्नी होने के कई नुकसान हैं.
उन्होंने कहा- मुझे लूटे जाने का डर लगा रहता है और मुझे हमेशा परफेक्ट दिखना जरूरी होता है.
लिंडा ने बताया- खाने के लिए बहुत अधिक विकल्प होते हैं और हर औरत मेरे पति को छीनना चाहती है.
इसके अलावा हम बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और मैं बहुत थक जाती हूं. साथ ही मेरा पति मुझे कभी ड्राइव नहीं करने देता.
लिंडा ने बताया- मेरा पति मुझे बहुत अधिक शॉपिंग कराता है.
लिंडा ने भले ये वीडियो मजाक में शेयर किया हो लेकिन उन्हें लोगों की खूब आलोचना झलनी पड़ रही है.
लोग उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं- दिखावा मत करो, ज्यादा पैसा है तो हमें दे दो.