पेट दर्द से परेशान रहती थी महिला, सामने आई ये सच्चाई!
By Aajtak.in
Credit: Instagram/Myley Jay
अजीबोगरीब दर्द!
एक महिला पेट दर्द से परेशान थी. कई महीने बीत गए लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ.
महिला को लगा कि उसे गैस की दिक्कत है और ज्यादा खाने से उसके पेट का साइज बढ़ गया है.
इन सबके बीच अमेरिका की मायली सामान्य दवाओं से इसे कम करने की कोशिश में लगी रहीं.
लेकिन बाद में जांच करवाने पर मायली प्रेग्नेंट निकलीं. मगर 6 महीने तक उन्हें ये गैस की प्रॉब्लम लगती रही.
इस दौरान उनका पेट का दर्द बढ़ता जा रहा था और पेट का साइज भी पहले से ज्यादा हो गया था.
जब मायली की 28 हफ्ते की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ, वह हैरान रह गईं. क्योंकि, वह पहले से बर्थ कंट्रोल दवाएं ले रही थीं.
उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो बच्चा कंसीव कर सकती हैं. मायली का कहना है कि जब बच्चा पेट में मूव करता था, तो इसे वो गैस समझती थीं.
एक बार वह कॉन्ट्रासेप्टिव शॉट लेने गई, तब उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करा लिया. जिसमें पता चला कि वह 6 महीने और 15 दिन की प्रेग्नेंट हैं.
20 साल की मायली ने अपनी प्रेग्नेंसी की कहानी हाल ही में टिकटॉक पर बयां की है.
ये भी देखें
तस्वीर में छिपे सांप को खोज पाएंगे आप, 10 सेकंड का चैलेंज
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!
शादी कर लो या नौकरी छोड़ दो! सिंगल लोगों के लिए जगह नहीं, कंपनी का अजीबोगरीब फरमान वायरल