'मुझे वॉशरूम नहीं जाने दिया...', महिला ने विमान के फर्श पर किया टॉयलेट! भड़के लोग

'मुझे वॉशरूम नहीं जाने दिया...', महिला ने विमान के फर्श पर किया टॉयलेट! भड़के लोग

Credit- Getty

अमेरिकी एयरलाइन कंपनी Spirit के विमान के फर्श पर एक महिला ने पेशाब कर दिया. 

इस महिला यात्री का कहना है कि क्रू मेंबर्स ने उसे 2 घंटे तक प्लेन का वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया. इसलिए ऐसा व्यवहार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

डेली मेल के मुताबिक, महिला ने दावा किया है कि उसने 2 घंटे तक इंतजार किया और जब वो बर्दाश्त नहीं कर सकी तो प्लेन की फर्श पर ही पेशाब कर दिया. 

एक क्रू मेंबर ने महिला की इस हरकत को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले उसकी महिला से तीखी बहस हुई थी. 

Spirit एयरलाइन ने लिखा- एक अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की महिला ने विमान के फर्श पर पेशाब कर दिया. वह टेकऑफ के बाद टॉयलेट खुलने का इंतजार नहीं करना चाहती थी. 

वायरल वीडियो में महिला प्लेन के फर्श पर बैठी हुई और क्रू मेंबर से बहस करती हुई नजर आ रही है. 

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने महिला की हरकत को शर्मनाक करार दिया.