जुगाड़ से बनाई वॉशिंग मशीन! महिला ने साइकिल के पैडल से धोए कपड़े- VIDEO

Credit- Instagram/indrapankaj07

भारतीय लोग जुगाड़ लगाने में माहिर होते हैं. कब किस चीज के साथ जुगाड़ लगाना है, उन्हें बखूबी पता होता है.

कुछ ऐसा ही इस वीडियो में ये महिला करती है. उसने जुगाड़ लगाकर वॉशिंग मशीन बना ली.

उसने कपड़े धोने के काम को आसान बना दिया. वायरल वीडियो में महिला कपड़े धोती दिख रही है.

उसे साइकिल के पैडल से कपड़े धोते देखा जा सकता है. जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर indrapankaj07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इस वीडियो को अभी तक 97.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इस पर व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही थी.

अभी तक वीडियो को 15 लाख से अधिक लाइक मिले हैं. लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा, 'आपने तो बहुत सी महिलाओं की परेशानी दूर कर दी.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये स्कीम इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए.' तीसरा यूजर लिखता है, 'काफी बजट वाली वॉशिंग मशीन.'