Credit- Instagram/arvind_tinu_0311
गर्मियों के मौसम में तरबूज खाना भला किसे पसंद नहीं होता. मीठा और ठंडा तरबूज सभी को राहत जो देता है.
लेकिन इसे खाते वक्त जो चीज बुरी लगती है, वो हैं इसके बीज. जिन्हें चाकू से निकालने बैठें तो घंटों लग जाएं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला इसके लिए आसान ट्रिक इस्तेमाल करती दिखती है.
वो इन बीजों को निकालने के लिए न तो चाकू का इस्तेमाल करती है, न ही किसी मशीन का करती है.
वो महज एक पतीला लेती है. इसमें तरबूज के छोटे-छोटे पीस करके डालती है और ऊपर से प्लेट रखकर इसे हिलाती है.
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि तरबूज के सारे बीज नीचे रह जाते हैं. यानी पूरी तरह अलग हो जाते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर arvind_tinu_0311 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को अभी तक 2.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 51 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये सच में होता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे वाह.'