Credit- Instagram/valerydaania
सभी देशों का अपना अलग फैशन होता है. जो वहां की सांस्कृतिक झलक दिखाता है. मगर विदेश में रहते हुए बहुत कम लोग ही अपना फैशन फॉलो कर पाते हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की को साउथ इंडियन लुंगी पहने देखा जा सकता है.
हैरानी की बात ये है कि लड़की इसी लुंगी को पहनकर लंदन की गलियों में घूमती है. इस दौरान उसे लोग देख रहे होते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग महिला के आत्मविश्वास की काफी तारीफ कर रहे हैं. वो ब्रिटेन में इंडियन कल्चर को प्रमोट करने के लिए उसकी तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @valerydaania नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये लड़की भारतीय तमिल है, जो कई साल से लंदन में रह रही है. वायरल वीडियो में लड़की को टी-शर्ट और शर्ट पहने देखा जा सकता है.
वो शहर भर में ऐसे ही घूमती है. उसने स्टाइलिश चश्मे भी लगाए हुए थे. गलियों में घूमने के बाद वो एक ग्रोसरी स्टोर में आती है.
तब कैशियर भी लड़की को इस लुक में देख हैरान हो जाते हैं. वीडियोग्राफर ने आसपास से गुजरते हुए लोगों की प्रतिक्रिया भी ली है.
पोस्ट के कैप्शन में लड़की ने लिखा, 'लंदन में लुंगी पहनी.' इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. वो कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.