By: Aajtak.in

500 दिनों से जमीन के 230 फीट नीचे रह रही महिला, बाहर आने को तैयार नहीं, क्या है वजह? 

घर से दूर जमीन के 230 फीट नीचे अंधेरे के बीच रहना बेहद मुश्किल है. लेकिन एक महिला ने ऐसा कर दिखाया है.

(Credit- Twitter/Instagram)

वह यहां एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 500 दिनों तक रही है. जब वो जमीन के नीचे एक गुफा में रहने गई, तब 48 साल की थी और अब 50 की हो गई है.

इनका नाम बीट्रीज फ्लैमिनी है. यह स्पेन की एथलीट हैं. इन्होंने ग्रैनेडा शहर की गुफा में 500 दिन तक रहने का चैलेंज पूरा किया है.

इनका बाहरी दुनिया से काफी कम संपर्क था. उन्होंने बाहर रोशनी में निकलकर कहा कि वक्त तेजी से बीत गया और वह बाहर नहीं आना चाहती थीं.

फ्लैमिनी की सपोर्ट टीम का कहना है कि उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट के तहत सबसे अधिक समय तक गुफा में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 

इस एक्सपेरिमेंट में वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया है कि गुफा में अकेले रहने पर इंसान के दिमाग पर क्या प्रभाव पड़ता है. 

फ्लैमिनी 20 नवंबर, 2021 को गुफा में रहने गई थीं. इस दौरान दुनिया में काफी कुछ बदल गया. पहले लगा कि वह आठ दिन ही रहेंगी. 

टीम ने इसके बाद उनसे बातचीत करने की व्यवस्था की. वह वॉइस और वीडियो के जरिए बात करती थीं. वह बाहर आना ही नहीं चाहती थीं.

फ्लैमिनी अंदर वर्कआउट करतीं, पेंटिंग करतीं और बुनाई करके कैप्स बनातीं. वह अपनी यात्रा रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा ले गई थीं. 

इस दौरान फ्लैमिनी ने 1000 लीटर पानी पिया. अपने साथ 60 किताबें ले गई थीं. 65वें दिन उन्होंने दिन गिनना और वक्त देखना बंद कर दिया. 

इस दौरान उनकी सपोर्ट टीम उनके खाने पीने और सेहत का पूरा ध्यान रखती थी. जिसके चलते उन्हें किसी तरह की समस्या आने नहीं दी गई.