12 Sept 2024
credit: x@gunsnrosesgirl3
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी डरा देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जो किसी होटल, एयरपोर्ट या रेस्टोरेंट के लाउंज का है.
यहां एक महिला किसी के इंतजार में खड़ी है. खड़े- खड़े वह थककर जो करती है वह हैरान करने वाला है.
वह अपने घुटनों को अंदर की तरफ करते हुए पांव से धनुष सी आकृति बनाती है.
ये असंभव सा मालूम पड़ता है लेकिन कुछ लोगों का शरीर अधिक फ्लैक्सिबल होता है.
वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के पेज पर शेयर किया गया है. लोग इसपर ढेरों कमेंट करके हैरान जता रहे हैं.