By: Aajtak.in
'रोते हुए बच्चों की आवाज में डराता है...', भूत से तलाक मांग रही महिला
इस महिला ने करीब एक साल पहले भूत से शादी की थी, लेकिन अब उसे अपनी जिंदगी नरक लगने लगी है.
(Credit- Instagram)
महिला का कहना है कि वह तलाक लेना चाहती है. उसका नाम रॉकर ब्रोकार्डे है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी खुद की डरावनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
रॉकर ने ये शादी 2022 में हैलोवीन पर की थी. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वह पेशे से सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं.
उनका कहना है कि मुलाकात के 5 महीने बाद ही उन्होंने अपने काल्पनिक पति से शादी कर ली. वह बाकायदा हनीमून पर भी गई थीं.
रॉकर ने दावा किया कि उन्होंने जिस आत्मा से शादी की है, वह जब जीवित था, तब विक्टोरिया का सैनिक था.
उन्होंने अपने पति का नाम एडवर्डो बताया है. सिंगर ने दावा किया कि शादी के बाद से वह जहां भी जाती हैं, वहीं पति पीछा करता आ जाता है.
38 साल की रॉकर अब इस शादी में नहीं रहना चाहतीं. अब वह भूत भगाने का काम करने वाले शख्स की मदद लेने के बारे में सोच रही हैं.
उनका कहना है, 'सीमा पार हो चुकी है. ऐसा लग रहा है कि भूत से शादी करना भी काम नहीं आया, लेकिन मैं हार स्वीकार नहीं कर सकती.'
रॉकर का कहना है कि उन्हें बीते कुछ महीनों से बुरे ख्याल आ रहे हैं. तभी से पति उन्हें टॉर्चर कर रहा है.
उन्होंने साल की शुरुआत में मैरिज काउंसलर की मदद लेने की कोशिश की. लेकिन एडवर्डो इसे गंभीरता से नहीं ले रहा. वो रोते हुए बच्चे की आवाजों से डराता है.
उनका कहना है कि वह एडवर्डो से मुलाकात से पहले पैरानॉर्मल चीजों में विश्वास नहीं करती थीं. लेकिन एडवर्डो बीते साल पहली बार उन्हें उनके बेडरूम में दिखा.
इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली. हैलोवीन की रात कपल ने एक खाली चर्च में शादी की. इन्होंने अपना हनीमून वेल्स के बैरी आइलैंड पर मनाया.