By: Aajtak.in
टॉपलेस Photos की वजह से लोगों ने महिला को किया ट्रोल, मगर सच्चाई जान रो पड़े
टॉपलेस होने की वजह से इस महिला की खूब आलोचना हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी ट्रोलिंग की. लेकिन जब कहानी पता चली तो चुप रह गए.
(Credit- Instagram)
ये 29 साल की स्टेफनी जर्मीनो हैं. वह अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित टंपा में रहती हैं. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की वजह से अपने स्तन निकलवाने पड़े हैं.
इसके बाद वह सोशल मीडिया पर टॉपलेस होकर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने लगीं. बस यही बात लोगों को अखर गई और उन्हें निगेटिव कमेंट्स करना शुरू कर दिया.
स्टेफनी के इंस्टाग्राम पर 55 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्हें महज एक वीडियो से ही रातोंरात 22000 फॉलोअर्स मिल गए थे.
इस वीडियो में उन्होंने टॉपलेस होकर अपनी बीमारी के बारे में बताया था. अब वह जेनेटिक बीमारियों को लेकर जागरुकता फैला रही हैं. उनकी दादी को भी ब्रेस्ट कैंसर था.
उन्होंने सर्जरी के बाद अपने इसी लुक को दुनिया के सामने रखा. तभी से उन्होंने अपना नाम 'बूबलेस बेब' कर लिया है. वह एक बच्चे की मां हैं.
वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. हालांकि कई लोग उन्हें 'अटेंशन सीकर' भी बोलते हैं. इससे स्टेफनी को तकलीफ होती है.
एक यूजर ने उनके वीडियो पर कहा, 'हमने कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन ये कितना अजीब है कि यह हर वीडियो में अटेंशन के लिए बिना शर्ट के आ जाती है.'
इस पर स्टेफनी ने जवाब दिया, 'हमें एक ऐसे समाज में बड़ा किया गया है, जहां महिलाओं को खुद को ढंककर रखना पड़ता है क्योंकि हमने उनके स्तनों को सेक्सुअलाइज कर दिया है.'
स्टेफनी ने कहा कि वह लोगों को बीआरसीए और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताकर जागरूक कर रही हैं. वह अकसर अपनी कहानी भी बताती नजर आती हैं.