By: Aajtak.in
लॉटरी में 706 करोड़ जीत मालामाल हुई महिला, मगर इस वजह से परिवार को नहीं बता रही
एले बेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने लॉटरी जीतने की कहानी शेयर की है. साथ ही अपने प्लान बताए हैं.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह खुद का घर लेंगी. मगर अपनी जीत के बारे में अपने करीबी लोगों को नहीं बता रहीं.
उनका दावा है कि जीत का पैसा उनके सामान्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पा रहा था. इसलिए लॉटरी की कंपनी उसे एक दूसरे बैंक में ट्रांसफर करेगी.
एले ने 70 मिलियन पाउंड (करीब 706 करोड़ रुपये) जीते हैं. ये खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को बताई है.
एले का कहना है कि इतनी बड़ी रकम जीतने के बावजूद उनसे उनकी वर्क हिस्ट्री पूछी जा रही है. रकम का एक बड़ा हिस्सा अभी तक अकाउंट में नहीं आया.
इसी वजह से उन्होंने अपनी इस जीत को अभी तक सीक्रेट के तौर पर रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि जीवन अब बदल गया है. अब किराए पर नहीं रहना होगा.
एले ने कहा, 'ये महज पागलपन है. मैंने सोचा कि परिवार को बता दूं. लेकिन नहीं बताया. मैं अपने घर में हूं और मैंने इसमें से अधिक खर्च नहीं किया है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे रकम का एक बड़ा हिस्सा अब तक नहीं मिला है. मुझे दूसरे बैंक जाना होगा. इतनी बड़ी लॉटरी जीतने के बाद मैं सर्च कर रही हूं कि क्या मैं इसे गिरवी रख सकती हूं.'
एले ने कहा, 'बेशक आप करोड़पति हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप कुछ भी खरीद लें. आपको तब भी वर्क हिस्ट्री बताने की जरूरत होगी.'
उनका कहना है कि इतनी रकम जीतने के बावजूद वह किराए पर रहने को मजबूर हैं. परिवार के सवालों से बचने के लिए उन्होंने नंबर बदल दिया है.