महिला ने कर दिखाया कुछ ऐसा, इनाम में मिली सालभर के लिए फ्री बीयर

महिला ने कर दिखाया कुछ ऐसा, इनाम में मिली सालभर के लिए फ्री बीयर

14  June 2023

Aajtak.in

कनाडा की   Blyss Ward को एक बास्केटबॉल गोल करने के लिए बड़ा इनाम मिला.

दरअसल, कनाडा के Edmonton Expo Centre में एक बीयर कंपनी ने एक कॉनटेस्ट आयोजित किया था.

इसमें बास्केट बॉल कोर्ट के बीच में खड़े रहकर गोल करना था.

ये बिल्कुल आसान नहीं था लेकिन  Blyss Ward ने ये कर दिखाया. 

कंपनी ने वार्ड को साल भर तक उनकी बीयर मुफ्त में ले जाने का इनाम दिया.

वार्ड के गोल का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. उन्होंने बड़ी आसानी से किसी बड़े खिलाड़ी की तरह ये गोल किया था.

इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट किए, किसी ने लिखा- ऐसे ही हमारे बीच बड़े - बड़े टैलेंट छुपे होते हैं.

कुछ समय पहले एक 70 साल के टैक्सी ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ था. वह बहुत आसानी से बास्केटबॉल गोल किए जा रहा था.