3 इंच के नाखून और हाई हील्स में मकैनिक का काम करती है लड़की, तस्वीरें वायरल
ये लड़की पेशे से मकैनिक है और उसके फेमस का होने का कारण ये है कि वह इस काम को 3 इंच के नाखूनों और हील्स के साथ करती है.
(Credit- James press/Instagram)
लड़की अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है. उसका नाम पेयटन किकॉनी है. वह एक्स-एल साइज के नेल एक्सटेंशन के साथ इस काम को करती हैं. पेयटन 25 साल की हैं.
उन्होंने बीते पांच साल में अपने नाखूनों पर 6000 डॉलर से अधिक खर्च कर दिए हैं. साथ ही मकैनिक के काम को करने के लिए इन्हें छोटा करने से भी इनकार किया है.
उनका कहना है, 'मुझे एक महिला होने के नाते इस इंडस्ट्री में तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं. रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है और पुरुष मुझसे लड़ाई करते हैं.'
पेयटन ने बताया, 'जब मैंने अपने ऑटोमेटिव टैक्नीशियन कोर्स की शुरुआत की, तब मैं 100 लोगों की पूरी क्लास में अकेली लड़की थी.' अपने नाखूनों के अलावा वह कपड़ों को लेकर भी खासा फेमस हैं.
पेयटन का गाड़ियों के लिए पैशन बचपन से है. वह अपने दो जुड़वां भाइयों के साथ हॉट व्हील्स गेम खेलती थीं. वह तभी मकैनिक फील्ड में करियर बनाने का फैसला कर चुकी थीं.
अब उन्हें मकैनिक के तौर पर काम करते हुए सात साल का वक्त हो गया है. लेकिन अब भी ऐसा लगता है कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता. उन्हें अक्सर परेशान किया जाता है.
उनका कहना है कि उन्हें मकैनिक की नौकरी भी आसानी से नहीं मिलती. लोगों को लगता है कि एक महिला भला ये काम कैसे करेगी. वह नौकरी देने में हिचकिचाते हैं.
पेयटन मकैनिक के काम के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. यहां वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती हैं.