बाथटब में एनाकोंडा के साथ नहाती दिखी महिला, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो!

28 Dec 2024

Credit:@LAURAISABELALEON

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी हैरान कर देते हैं तो कभी डर से सिहरने पर मजबूर कर देते हैं.

इस वीडियो में एक महिला बाथटब में आराम से बैठी नजर आ रही है, लेकिन जो चीज इसे चौंकाने वाला बनाती है.वह है उसके साथ एक विशाल एनाकोंडा.

Credit:@LAURAISABELALEON

 वीडियो में महिला न सिर्फ इस खतरनाक सांप के साथ बाथटब शेयर कर रही है, बल्कि उसके साथ खेलती भी दिख रही है.

Credit:@LAURAISABELALEON

देखें वायरल वीडियो...

Credit:@LAURAISABELALEON

इस क्लिप को 9.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसमें महिला की विशालकाय एनाकोंडा के साथ सहजता दिखती है

Credit:@LAURAISABELALEON

यह वीडियो @LAURAISABELALEON नामक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि  क्या आप एनाकोंडा के साथ तैरने की हिम्मत करेंगे?

Credit:@LAURAISABELALEON

एक यूजर ने लिखा कि यह पागलपन है, कोई ऐसे खतरनाक जानवर के साथ कैसे खेल सकता है?. दूसरे ने कहा कि सांप जितना शांत है, उससे ज्यादा मेरा दिल घबरा रहा है.

Credit:@LAURAISABELALEON

विशेषज्ञों का कहना है कि एनाकोंडा जैसे खतरनाक सांप के साथ इस तरह की हरकत जानलेवा हो सकती है. हालांकि, महिला के एनाकोंडा के साथ खेलने के कई वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर देखे जा सकते हैं.

Credit:@LAURAISABELALEON