एक लग्जरी होटल में महिलाओं के बीच हुई लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें 4 महिलाएं आपस में जबरदस्त तरीके से लड़ती हुई नजर आ रही हैं. उनके बीच लात-घूंसे, चप्पल सब चले.
इस दौरान होटल में अफरातफरी का माहौल रहा. महिलाओं को काबू करने के लिए सिक्योरिटी को बुलाना पड़ा.
Nyt की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के लास वेगास का है. बीते रविवार को यहां के एक लग्जरी होटल में कुछ महिलाएं पार्टी करने आई थीं.
लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते महिलाओं के बीच लात-घूंसे चलने लगे.
किसी के हाथ में चप्पल था तो किसी के हाथ में सैंडल. कोई सामने वाले पर थप्पड़ बरसा रहा था तो कोई मुक्के.
महिलाएं दो-दो के ग्रुप में थीं. लड़ाई करते-करते वो जमीन पर गिर पड़ीं. लोग बीच-बचाव करने आए तो उनसे ही भिड़ गईं.
बाद में सिक्योरिटी टीम ने बड़ी मुश्किल से उन्हें काबू में किया. एक महिला के हथकड़ी लगानी पड़ी.
मामले पर लास वेगास मेट्रो पुलिस विभाग ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. शिकायत मिलने पर एक्शन होगा.
Credit: Twitter