'आंटी' कहने से भड़की, करवाचौथ की शॉपिंग छोड़ महिलाएं ने चलाए लात घूंसे- VIDEO

Credit- Social Media (X)

आज करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है.

करवाचौथ के मौके पर महिलाएं खूब सजती संवरती हैं. वो हाथों में मेहंदी लगाती हैं. पूरे दिन बिना कुछ खाए पिए रहती हैं.

इस दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं आपस में लड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

कहा जा रहा है कि ये वीडियो साल 2020 का है. लेकिन करवाचौथ के मौके पर एक बार फिर वायरल हो गया है.

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा का है. ऐसा दावा है कि एक महिला खुद को आंटी कहे जाने पर भड़क गई थी.

इसके बाद महिला ने करवाचौथ की खरीदारी छोड़ी और अन्य महिलाओं से लड़ने लगी. तभी एक महिला पुलिसकर्मी झगड़ा शांत कराने आईं.

लेकिन महिलाएं पुलिस कर्मचारी की भी एक नहीं सुनतीं. वो आपस में लड़ना जारी रखती हैं. वो एक दूसरे को खूब गालियां देती हैं. लोगों ने इस पर काफी हैरानी भी जताई थी.