सोशल मीडिया पर रोज ही एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कई हंसा देते हैं तो कई डरा देते हैं.
ताजा वीडियो दिल्ली की एक सरकारी बस के अंदर का है जिसमें दो औरतें सीट को लेकर लड़ पड़ीं.
ये लड़ाई इतनी बढ़ी कि एक ने दूसरी को बस के फ्लोर पर गिराकर बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया.
हालांकि नीचे गिरी हुई महिला भी लगातार उसपर लातें चला रही है.
इस सबका वीडियो बनाती औरत बता रही है कि देखो सीट के लिए कैसे लड़ाई हो रही है. आज बस में मार्शल होते तो ये न होता.
सभी लोग दोनों को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं दिखतीं.
ट्विटर पेज @gharkekalesh पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक अन्य वीडियो में देखा गया कि इनमें से एक ने झगड़े में दूसरी का कान तक काट दिया है.
कई लोगों ने कहा कि बस - मेट्रो में तो ये रोज का होता जा रहा है. वहीं किसी और ने कहा कि बस में मार्शल होना चाहिए था.