दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुई लड़ाई, चले लात-घूंसे: VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुई लड़ाई, चले लात-घूंसे: VIDEO वायरल

Credit- X (previously Twitter)

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाओं को सीट के लिए लड़ते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसमें महिलाओं को लात घूंसे बजाते और एक दूसरे के बाल खींचते हुए देखा जा सकता है. आसपास लोगों की भीड़ भी दिख रही है.

महिलाएं इस दौरान एक दूसरे को अपशब्द भी कहती हैं. लोग वीडियो को देखकर बोल रहे हैं कि दिल्ली मेट्रो में सबकुछ होता है.

इस वीडियो को अभी तक एक लाख 54 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. साथ ही 1200 से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. लोग कमेंट करते हुए इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'दिल्ली मेट्रो बिग बॉस से ज्यादा एंटरटेन करता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये सब मुझे क्यों नहीं देखने को मिलता.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं जब भी मेट्रो में जाता हूं, बस यही सोचता हूं कि आज कुछ दिख जाए लाइव. लड़ाई या लव.'

ये दिल्ली मेट्रो में हुई ऐसी पहली घटना नहीं है. बल्कि इससे पहले ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं. कभी किसी के डांस का वीडियो वायरल होता है, तो कभी लड़ाई का.