बिकिनी में कॉफी परोसना! मॉडल ने बताया पेशे का 'सच'
अमेरिका में ऐसे कई कॉफी चेन्स हैं जो आम स्टोर्स से बिल्कुल अलग हैं.
इन अनोखे कॉफी स्टोर्स पर युवतियां बिकिनी पहन कॉफी परोसती हैं.
इन स्टोर्स में काम करने वाली महिलाओं को बिकिनी बरिस्ता भी कहते हैं.
माना जाता है कि इस तरह के स्टोर्स की शुरुआत अमेरिकी शहर सियाटेल में हुई.
अब अमेरिका के कई शहरों में इससे मिलते जुलते स्टोर्स चलाए जा रहे हैं.
ऐसे ही एक स्टोर पर काम करने वाली मॉडल ने पेशे के कड़वे अनुभव शेयर किए हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार के मुताबिक, ग्रेस नाम की मॉडल ने उनसे बातें की हैं.
ग्रेस की उम्र 19 साल है और वह एक स्टूडेंट हैं. ग्रेस के मुताबिक, उन्हें यह पेशा पसंद है.
ग्रेस के मुताबिक, उनके इस पेशे की एक बड़ी समस्या पुरुषों द्वारा की गई भद्दी टिप्पणियां हैं.
bikinibeanspeoria instagramमॉडल ने बताया कि कई पुरुष कस्टमर उनसे गंदी डिमांड्स करते हैं और इनकार पर टिप भी नहीं देते.
मॉडल कहती हैं कि इस पेशे की वजह से उनके जैसी महिलाओं के खिलाफ बनाई गई धारणा से उन्हें चिढ़ है.
मॉडल ने कहा, 'लोग नहीं समझते कि मेरा काम बस कॉफी बनाना और कस्टमर से बेहतर ढंग से पेश आना है.'
मॉडल ने बताया कि इस पेशे में उनकी कमाई अच्छी खासी है लेकिन इसकी अपनी मुश्किलें भी हैं
मॉडल ने कहा कि कई पुरुष कस्टमर तो उनसे पैसों के बदले शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करते हैं.