कैंसर से जंग लड़ रही मां, तीनों बेटों ने भी मुंडवाया सिर- इमोशनल VIDEO वायरल

कैंसर से जंग लड़ रही मां, तीनों बेटों ने भी मुंडवाया सिर- इमोशनल VIDEO वायरल

Credit- Getty Images, Pexels, Pixabay

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपना सिर मुंडवाने के लिए कुर्सी पर बैठी हुई दिख रही है. उसके साथ पूरा परिवार भी मौजूद है. 

अपना सिर मुंडवाते वक्त वो रोने लगती है. जिसके बाद उसे सपोर्ट करने के लिए परिवार के सदस्य भी एक एक कर अपना सिर मुंडवा लेते हैं. 

जानकारी के मुताबिक महिला कैंसर से जंग लड़ रही है. इसी वजह से उसे अपना सिर मुंडवाना पड़ा. ऐसे में बेटों ने भी सपोर्ट करने के लिए अपना सिर मुंडवा दिया. 

वीडियो को देख लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे. इसे रेडिट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कैंसर से जूझ रही अपनी मां के इस सफर में बेटे उनका साथ दे रहे हैं.' 

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि महिला कुर्सी पर बैठी है और रो रही है. तभी तीनों बेटे आते हैं और प्यार से उसे पकड़ते हैं.

इसके बाद एक बेटा सिर से बाल हटाने लगता है. महिला इस दौरान बहुत रोती है, तभी कुर्सी के पीछे खड़ा दूसरा बेटा भी अपने बाल हटाता है. 

महिला हैरान होकर पूछती है, 'तुम क्या कर रहे हो?' वो रोना जारी रखती है. तब उसे पता चलता है कि बेटे उसे सपोर्ट करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. 

इस वीडियो को दो दिन पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया था. तब से अभी तक इसे 32000 से अधिक अपवोट मिले हैं. ये नंबर तेजी से बढ़ रहा है.

लोग वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'आप उस व्यक्ति को दर्द में देख सकते हैं, जब वो अपने बाल काटता है, लेकिन वो जानता है कि ऐसा अच्छे के लिए कर रहा है.' 

एक अन्य यूजर ने कहा, 'जैसे ही उसने ऐसा किया, मैं लगभग रोने लगा. मां को भी ठीक ऐसा ही महसूस हुआ. आंसू आने लगे थे.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'वास्तव में अपने बाल काटकर तीनों लड़कों का अपनी मां को सपोर्ट करना अविश्वसनीय रूप से दिल को छू देने वाला है. बेहद प्यारा परिवार है.'