By: Aajtak.in

कई बार दिल टूटा... दुनिया में सबसे बड़े Lips वाली लड़की को नहीं मिल रहा सच्चा प्यार, Photos

एंड्रिया इमिलोवा इवानोवा बड़े होठों के लिए 20 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला है. 

(Credit- Instagram)

25 साल की एंड्रिया दुनिया के सबसे बड़े होंठ का टाइटल अपने नाम पर रखने के लिए प्रोसेजर्स करवाती हैं.

वह अब भी अपने होठों के साइज से संतुष्ट नहीं हैं. वो अभी इनका साइज और बड़ा करने पर ध्यान दे रही हैं. इसके लिए इंजेक्शन लेती रहती हैं. 

अपने लिए प्यार तलाशने के मकसद से अब वह एक रियलिटी शो 'द बैचलर' में शामिल होने का सोच रही हैं. ऑनलाइन फेमस होने के बावजूद वह पार्टनर नहीं ढूंढ पा रहीं.

उनका कहना है, 'मैं एक अलग और असाधारण दिखने वाली लड़की हूं और यह कई पुरुषों के लिए अजीब है. बेशक ऐसे कई पुरुष हैं, जो मुझे पसंद करते हैं. लेकिन वो भी हैं, जो नहीं करते.'


खुद को नापसंद करने वालों के लिए वह कहती हैं, 'वो मुझे अजीब और क्रेजी समझते हैं. पुरुष मुझे सोशल मीडिया पर प्राइवेट मैसेज भेज डेट, ट्रिप और पैसा ऑफर करते हैं.'

एंड्रिया कहती हैं कि इससे उन्हें खुशी मिलती है कि ऐसे कुछ लोग तो हैं, जो उन्हें पसंद करते हैं. और उनका साथ और अटेंशन चाहते हैं.

उन्होंने कहा, 'हालांकि, मैं अपने जीवन के प्यार को पाकर खुश होऊंगी लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐसा कब होगा.' इसी वजह से वह एक शो में हिस्सा ले रही हैं.

उनका कहना है, 'मुझे नहीं पता कि वह मेरे जैसी आर्टिफिशियल ब्यूटी वाली लड़की को पसंद करेंगे भी या नहीं. 

एंड्रिया का कहना है कि उनकी लव लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं रही. कई बार दिल टूटा. दुनिया भर के पुरुषों से शादी के ऑफर मिले हैं लेकिन फिर भी चिंता है. 

एंड्रिया कहती हैं, 'मुझे गिनती भी याद नहीं कि शादी के लिए कितने प्रपोजल मिले हैं. ये कई साल से आ रहे हैं. इनकी संख्या शायद सैकड़ों में होगी.'

उन्होंने कहा कि उन्हें आए दिन सोशल मीडिया पर मैसेज आते हैं. पुरुष उन्हें प्रपोज करते हैं. इससे उन्हें खुशी मिलती है.