इस ट्रेन को देख रह जाएंगे हैरान, आप भी कहेंगे- इतने साफ तो घर नहीं होते

01 January 2025

ट्रेनों में  सफर के दौरान यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.  साफ-सफाई और भीड़ हमेशा से एक मुद्दा रहा है. वहीं दुनिया में ऐसी भी जगह है, जहां की ट्रेनें घरों से भी ज्यादा साफ होती हैं और भीड़ तो बिलकुल भी नहीं होती.

Credit: @India Travels /Facbook

सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रेन और प्लेटफार्म की साफ-सफाई देख आप भी चौंक जाएंगे. 

Credit: @India Travels /Facbook

फेसबुक पर @India Travels नाम के हैंडल से एक रील शेयर किया गया है. यूजर ने बताया कि दुनिया के इस सबसे अमीर देश में लोग ऐसी ट्रेनों में सफर करते हैं, जो उतनी ही शानदार दिखती हैं.

Credit: @India Travels /Facbook

ट्रेनों की साफ-सफाई ऐसी है, जितनी घरों में भी सफाई नहीं होती है. इसके अंदर जाने के लिए एक बटन दबाना पड़ता है और दरवाजा खुल जाता है.

Credit: @India Travels /Facbook

सबसे चौंकाने वाली जो जानकारी है वो ये कि इन ट्रेनों में सफर करना बिलकुल मुफ्त है. यानी बिना टिकट आप इसमें सफर कर सकते हैं.  

Credit: @India Travels /Facbook

दरअसल, ये वीडियो लक्जमबर्ग में चलने वाली ट्रेनों का है. इस देश में अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रेने चलती हैं और इसमें सफर करने के लिए टिकट की जरूरत नहीं होती है.

Credit: @India Travels /Facbook

ट्रेन के साथ-साथ बाहर प्लेटफार्म पर भी साफ-सफाई कमाल की होती है. यहां की साफ-सफाई और सुविधा देख कोई भी चौंक जाए.

Credit: @India Travels /Facbook

हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस ये पूरी ट्रेन रंगबिरंगी है. यहां हर आदमी करोड़पति है. फिर भी यहां ट्रेन का सफर लोग मुफ्त में करते हैं.

Credit: @India Travels /Facbook

ट्रेन के अंदर जगह-जगह कैमरे लगे हैं. इन ट्रेनों में भीड़ भी काफी कम होती है. पूरे लग्जमबर्ग में ऐसी ही ट्रेनें चलती हैं.

Credit: @India Travels /Facbook