By: Aajtak.in

11,441 हीरे, 18 कैरेट गोल्ड... ये है दुनिया का सबसे महंगा गिटार, इतने करोड़ है कीमत

दुनिया का सबसे महंगा गिटार फिर से चर्चा में है. इसका नाम 'एडन ऑफ कोरोनेट' है. सबसे पहले गिटार 2015 में दुनिया के सामने आया था.

(Credit- Guinness World Records/Twitter)

अब गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कुछ दिन पहले ही दोबारा इसकी तस्वीरें शेयर की हैं और गिटार से जुड़ी बातें बताई हैं. तस्वीरों में ये काफी खूबसूरत लग रहा है.

गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया है कि दुनिया के सबसे महंगे गिटार की कीमत 2 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) है. इसमें 11441 हीरे लगे हैं.

गिटार में 18 कैरेट गोल्ड का भी इस्तेमाल किया गया है. ये गिटार गिबसन (इन्स्ट्रूमेंट बनाने वाली कंपनी) और ज्वेलरी डिजाइनर आरोन शुम ने बनाया है. 

इसकी कीमत 2015 में ही चीन में सर्टिफाइड की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिटार को बनाने में 700 से अधिक दिन लगे. ये काम 68 लोगों ने किया है. 

68 लोगों की इस टीम ने गिटार के हर एक पहलू पर ध्यान दिया है. इसमें मार्केट रिसर्च, डिजाइन, टेक्निकल विश्लेषण, मटीरियल और सोर्सिंग का काम शामिल है.

कुछ लोगों का मानना है कि हीरों से कवर होने के कारण गिटार किसी काम का नहीं रहा. लेकिन ऐसा नहीं है. इस गिटार को बजाया भी जा सकता है. 

इसका वीडियो कोरोनेट डायमंड म्यूजियम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. गिटार को आसानी से बजाया जा सकता है. हीरे कोई दिक्कत पैदा नहीं करते.

इस गिटार को अबू धाबी के शो में प्ले किया गया था. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग अच्छे गिटार की बर्बादी बता रहे हैं.