एक रात के 83 लाख, दुनिया का सबसे महंगा होटल! सुविधाएं जान उड़ जाएंगे होश- VIDEO

Credit- alannapanday/Instagram

अगर कोई ट्रिप पर कहीं जाए, तो वो किसी होटल में एक रात रुकने के बदले कितने पैसे देने का विचार करेगा? ज्यादा से ज्यादा 10 या 20 हजार रुपये.

आज हम दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में बात करने वाले हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे ने अपने फॉलोअर्स को यहां की सैर कराई.

ये आलीशान होटल दुबई के अटलांटिस द रॉयल में स्थित है. यहां एक रात रुकने का किराया 100,000 डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) है.

अलाना ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही पोस्ट के कैप्शन में होटल की खूबियां भी बताई हैं.

पोस्ट के कैप्शन में होटल की खूबियां बताते हुए कहा गया है यहां- 4 बेडरूम, स्टीम रूम के साथ 4 बाथरूम, 12 सीट वाला डाइनिंग रूम/कॉन्फ्रेंस रूम है.

इसमें आगे बताया गया है कि होटल में, चार इंडोर और आउटडोर किचन, मूवी थियेटर, ऑफिस/लाइब्रेरी, प्राइवेट बार और गेम रूम है.

साथ ही होटल में 10 सीटों वाले सोफा, टेंपरेचर को कंट्रोल करने वाला पूल और 360 डिग्री व्यू के साथ प्राइवेट डेक भी है.

अटलांटिस द रॉयल होटल ने जनवरी में मेहमानों के लिए अपने दरवाजे खोले थे. इसके लॉन्च के वक्त सुपरस्टार बेयॉन्से ने परफॉर्म किया था. 

इसमें बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के स्टार्स ने भी भाग लिया. होटल दिखने में बेहद ही बड़ा और खूबसूरत है. यहां से बाहर का नजारा भी अद्भुत लगता है. लोगों को ये काफी पसंद आया.