दुनिया के सबसे बदहाल देशों की लिस्ट आ गई है. एचएएम इंडेक्स (Hanke’s Annual Misery Index) ने ये लिस्ट जारी की है.
इनमें सबसे बदहाल देश जिम्बाब्वे को बताया गया है. यहां महंगाई आसमान छू रही है. जो बीते साल 243.8% पर पहुंच गई थी.
हैंके के वार्षिक बदहाल सूचकांक की 2022 रैंकिंग की गणना अर्थशास्त्री स्टीव हैंके ने बेरोजगारी, महंगाई, बैंक-उधार दर और GDP में प्रतिशत परिवर्तन जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए की है.
इसमें 157 देशों का विश्लेषण किया गया है. दुनिया के सबसे कम बदहाल देश का तमगा स्विटजरलैंड को मिला है.
टॉप 10 देशों में- जिम्बाब्वे, वेनेजुएला, सीरिया, लेबनान, सूडान, अर्जेंटीना, यमन, यूक्रेन, क्यूबा और तुर्की हैं. तुर्की हैं.
इनके बाद 11वें नंबर पर श्रीलंका, फिर हैती, अंगोला, टोंगा और घाना हैं. इन देशों में से किसी में या युद्ध हो रहा है, या ऐसी स्थिति बनी हुई है.
इंडेक्स में भारत को 103 रैंक मिली है. इसका प्रमुख कारण बेरोजगारी है. हालांकि भारत ने कई देशों से बेहतर प्रदर्शन भी किया है.
ब्राजील की रैंक 27, पाकिस्तान की 35, नेपाल की 63 और स्वीडन की 88 है. बीते छह साल से दुनिया के सबसे खुश देश बनने वाले फिनलैंड को 109वीं रैंक मिली है.
अमेरिका दुनिया के सबसे कम बदहाल देशों में शामिल है. उसे 134वीं रैंक मिली है.