26 Oct 2024
Image Credit-@GU_Official
सऊदी अरब में बनने वाली 'मुकाब' दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी, जो बुर्ज खलीफा का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
Image Credit-@GU_Official
सऊदी अरब में बनने वाली 'मुकाब' दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी, जो बुर्ज खलीफा का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
Image Credit-@GU_Official
'सन न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग की ऊंचाई 1,300 फीट और चौड़ाई 1,200 फीट होगी
Image Credit-@GU_Official
इसकी बनावट इतनी विशाल है कि इसमें 20 से ज्यादा एम्पायर स्टेट बिल्डिंग समा सकती हैं.
Image Credit-@GU_Official
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 50 बिलियन डॉलर, यानी करीब 4,000 अरब रुपये बताई जा रही है
Image Credit-@GU_Official
यह प्रोजेक्ट सऊदी अरब के 'विजन 2030' का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाना है.
Image Credit-@GU_Official
यह प्रोजेक्ट अपने विशाल आकार और अनोखी संरचना के लिए जाना जाएगा, जो इसे दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाएगा
Image Credit-@GU_Official
बिन सलमान की ये योजनाएं सऊदी अरब को भविष्य की संरचनात्मक और आर्थिक दिशा में ले जाने का प्रयास कर रही हैं.
Image Credit-@GU_Official