09 January 2025
दुनिया में कई ऐसे काम हैं, जिसे कर पाना सबके बस की बात नहीं है. ऐसे ही एक खतरनाक जॉब की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Credit: Instagram/@sea.scary.in
वायरल वीडियो में कुछ लोगों को समुद्र के अंदर खतरनाक परिस्थितियों में कुछ ऐसे काम करते दिखाया गया है, जिसे देखर रोंगटे खड़े हो जाएं.
Credit: Instagram/@sea.scary.in
इंस्टाग्राम पर @sea.scary.in नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दिखाया कि कैसे नॉर्थ सी में खड़े बड़े-बड़े जहाजों के नीचे जाकर उसकी मरम्मत की जाती है.
Credit: Instagram/@sea.scary.in
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@sea.scary.in
इसमें दिखाया गया है कि समुद्र में सैकड़ों फीट नीचे जाकर किस तरह से लोग जहाज के प्रोपेलर को ठीक कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@sea.scary.in
रुके हुए विशाल प्रोपेलर को ठीक करते ही वो चलने लगती है. ये इतना खतरनाक है कि थोड़ी से असावधानी से मरम्मत करने वाले इंजीनियर की जान जा सकती है.
Credit: Instagram/@sea.scary.in
इसके अलावा जिस नॉर्थ सी में खड़े जहाजों और पनडुब्बियों के अंदर इस तरह के मुश्किल काम को करते हुए दिखाया गया है, वहां का पानी काफी ठंडा होता है.
Credit: Instagram/@sea.scary.in
इस समुद्र का पानी का टेम्प्रेचर नॉर्मली 5-8 डिग्री होता है. ऐसे में इसकी गहराई में जाकर वहां के प्रोपेलर्स और बड़े-बड़े पाइप और मशीनरी को ठीक करना आसान काम नहीं है.
Credit: Instagram/@sea.scary.in
इसके साथ ही वहां समुद्र की गहराईयों में एक से बढ़कर एक खतरनाक जीवों से भी इनका सामना होता है.
Credit: Instagram/@sea.scary.in