आज हम जिस होटल की बात करने वाले हैं, उसकी खूबियों को देखकर ऐसा कहा जाता है कि वो दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल है.
इस होटल का नाम बुर्ज अल अरब है. ये दुबई में स्थित है. ये जुमेराह समुद्रतट से 280 मीटर (920 फीट) दूर एक कृत्रिम द्वीप पर स्थित है.
बुर्ज अल अरब जुमेराह में 8 खास रेस्तरां, एक फुल-सर्विस स्पा और समुद्र के दृश्य वाले कमरे हैं.
एक दिन का कमरों का किराया 2,58,679 रुपये से शुरू होकर 1,055,372 रुपये तक है.
लोग यहां विशेष हेलीकॉप्टर ट्रांसफर सर्विस या रोल्स-रॉयस फ्लीट के जरिए पहुंच सकते हैं. यहां 2 स्विमिंग पूल, 32 भवन, एक रेस्तरां और छत पर एक बार है.
1999 में बनकर तैयार हुआ ये होटल दिखने में किसी नाव के पाल के जैसा लगता है. इसे बनाने में करीब 1 अरब डॉलर (आज के 8330 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे.
यहां की सुविधाएं भी काफी लग्जरी हैं. लोगों को होटल में मुफ्त पार्किंग, पूल, बार, वॉटर पार्क, हॉट बाथ और इनफिनिटी पूल की सुविधा मिलती है.
यहां आपको आउटडोर पूल, पर्सनल ट्रेनर के साथ फिटनेस रूम, स्पा, पूल विद व्यू और ब्रेकफास्ट बुफे भी मिल जाएगा.
होटल में स्लिमअप बार, रूफटॉप बार, कपल्स मसाज, फुल बॉडी मसाज, सलून और बटलर सर्विस भी मिलती है.
इसके साथ साथ होटल में बेबी सिटिंग, स्पेशल डाइट मेन्यू, पूलसाइड बार, हेड मसाज, नेक मसाज और स्टीम रूम भी हैं.