दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे 

17 February, 2022

ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.

नागपुर की रहने वाली ज्योति पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. हाल ही में उन्हें  मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

vc:viralbhayani

28 साल की ज्योति की हाइट 2 फीट 3/4 इंच है. उनकी हाइट ना बढ़ने की वजह एक जेनेटिक डिसॉर्डर है.

ज्योति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

यहां ज्योति अपने माता-पिता के साथ नजर आ रही हैं.

ज्योति को रील्स बनाने का भी बहुत शौक है. वो आए दिन अपने वीडियोज फैंस से शेयर करती हैं.

वो सोशल मीडिया के सारे ट्रेंड्स को भी खूब फॉलो करती हैं.

इंस्टाग्राम पर ज्योति की अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है.

ज्योति साल 2006 में रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस 6 में भी नजर आई चुकी हैं.

ज्योति साल 2014 में अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ्रीक शो में भी नजर आ चुकी हैं.

ज्योति दिखने में इतनी प्यारी हैं कि वो किसी गुड़िया से कम नहीं लगती हैं.

ज्योति की हाइट जितनी कम है उनके सपनों की उड़ान उतनी ही ऊंची है.

ट्रेंडिंग  की खबरें पढ़ें यहां...